Sunday, May 2, 2010

आईने के सामने

आईने के सामने

होता है सामना

वास्तविकता से मेरा

जब मैं खड़ा होता हूँ

आईने के सामने

करना होता है मुझे सामना

उस विम्ब का

जो मेरा अपना होता है

यह वही विम्ब है

जो हर अच्छे-बुरे कर्म में

मेरे साथ रहा

सब कुछ देखा

पर कभी कुछ न कहा

उस वक़्त भी

जब खोया था इमान मेरा

उस वक़्त भी

जब जागा था शैतान मेरा

यह तो हर उस कर्म का भी साक्षी है

जो मैंने अँधेरे में किया

दुनिया से छुपाता रहा असली चेहरा

पर विम्ब ने तो

सब देख ही लिया

आईने के सामने खड़े होने पर

अब विम्ब मुस्कुराता है

हिम्मत है तो करो मेरा सामना

हर पल एहसास दिलाता है

कभी कभी सोंचता हूँ

खोया जो आकर यहाँ

वह तो मेरा अपना था

पाया जो आकर यहाँ

वह तो मेरा सपना था

जानना था जिस विम्ब को

वह भी मेरा अपना था

7 comments:

  1. What to say...about your..poems...i am listening your poem from kolkata onwards.Yours poems are such that it touches the heart...and shows the reality..its great..for me...to be your admirer....please carry on writing poems..best of luck.

    ReplyDelete
  2. It is rightly said that normal human beings think from his brain but a poet always thinks from his/her heart.You hav got ur heart rightly placed and its active, which is reflected in ur writings.Great service.Keep inking

    ReplyDelete
  3. ye aaina bada bedard hai...bahut khoob !

    ReplyDelete
  4. दर्पण झूठ न बोले।

    ReplyDelete
  5. वाह, बहुत बढ़िया.

    ReplyDelete
  6. अच्छा कहा

    http://www.mydunali.blogspot.com/

    ReplyDelete
  7. बेहतर कविता. हो सके तो वर्ड वैरीफिकेसन हटा दें. टिप्पणी करने में आसानी रहती है.

    ReplyDelete