Sunday, March 14, 2010

बेटी

बेटी 
माँ मैं भी पढ़ना चाहती हूँ 
भैया की तरह मैं भी स्कूल जाना चाहती हूँ
पापा के साथ मैं भी चलना चाहती हूँ 
तुम मेरे लिए भी सुबह नास्ता बनाना 
भैया के तरह अपने ही हांथों से खिलाना 
तुम मेरे भी नखरे सहना 
इंतजार में मेरे भी दरवाज़े पर रहना 
माँ मैं जानती हूँ मेरे जन्म पर 
तुम कितना रोई थी 
दादा, दादी और पापा के 
कितने ताने सही थी 
उम्मीद  थी तुम लोगों को बेटे की 
जो कुल का नाम रोशन करेगा 
खानदान को आगे बढ़ाएगा 
और बुढ़ापे की लाठी कहलायेगा 
पर मेरे आने पर सभी ने मातम मनाया 
हर खिलोने के  लिए मुझ पर एहसान जताया 
इन एहसानों के बोझ तले 
अब मैं दब रही हूँ 
तुमलोगों के प्रेम के लिए 
अब भी तराश रही हूँ 
माँ तुम्हारी कोख में मैं भी 
भैया की तरह नव महीने तक रही 
जन्म मेरे भी तुम वही कष्ट सही 
माँ मैं भी तो हूँ तुम्हारी संतान 
मैंने भी तो किया तुम्हारे स्तनों का पान
फिर भैया से ही केवल क्यों करती हो प्यार 
बेटी के साथ ये कैसा दोहरा व्यवहार 
माँ मैं भी बन सकती हूँ तुम्हारा सहारा 
मौका दो जीत कर दिखला सकती हूँ जग सारा

9 comments:

  1. A great poem, exposing rudiments and cruel face of the society. I salute to you for your poem.

    ReplyDelete
  2. badhi ho bhaisahab abhi kuchh din se aapki kavitao se achhuta tha ab lagta hai ki nirntar kuchh naya padane ko mil jayega

    ReplyDelete
  3. Deep thoughts, simple words, lasting impression... very well expressed, Devendra. May you keep on writing such lines for a long time.
    ---Ratan Mani Lal

    ReplyDelete
  4. bahot acha laga padhke ki koi itna gehra bhi soch sakta hai, itne asan sabdo me itni gehre bat
    bahot kable tareef hai aur me asha karta hu ki ap ase hi likhte rahe aur asan sabdo me hamare samaj ki katutao par chot karte rahe

    ReplyDelete
  5. no comment

    agar insan samjhe to......

    ReplyDelete
  6. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  7. सही!
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  8. Sundar abhivyakti..........Shubhakaamnaae!!
    http://kavyamanjusha.blogspot.com/

    ReplyDelete